भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप में ऐतिहासिक जीत पर देशभर में उत्सव का माहौल है। इसी गौरवमयी क्षण को समर्पित परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में गंगा तट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के सान्निध्य में तिरंगा लहराया गया और भारतीय बेटियों की जयघोष से पूरा वातावरण गूँज उठा।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भारत ने सदैव नारी शक्ति को सम्मान दिया है। आज हमारी बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया कि संकल्प और आत्मविश्वास से हर शिखर को छुआ जा सकता है। उन्होंने घोषणा की कि परमार्थ निकेतन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों को आमंत्रित कर विशेष सम्मान प्रदान करेगा।
स्वामी जी ने कहा कि यह जीत केवल एक टीम की नहीं, बल्कि हर उस बेटी, माता-पिता और गुरु की है जिन्होंने सपनों को हकीकत में बदलने का साहस दिखाया। यह विजय नारी सामर्थ्य, शौर्य और गौरव का प्रतीक है।
गंगा तट पर दीपों की रोशनी और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण भावविभोर हो उठा। स्वामी जी ने आह्वान किया कि भारत की हर बेटी अपने सपनों को साकार करे और समाज उसके साथ खड़ा रहे।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post