राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ को रजत जयंती के रूप में मनाए जाने की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक प्राथमिक बैठक संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रजत जयंती राज्य की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है, इस अवसर को भव्यता और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित रेखीय विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रजत जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को जनभागीदारी से जोड़ा जाएगा। इस क्रम में शिक्षा विभाग को विद्यालयों में पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित करने, पर्यटन विभाग को साहसिक खेलों का आयोजन करने, खेल विभाग को खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने, सेवायोजन विभाग को रोजगार मेले का आयोजन करने, स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ कैम्प लगाने तथा आपदा प्रबंधन विभाग को जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर डेमो की तैयारी करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने उपजिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को सभी तहसीलों और विकासखण्डों में सजीव प्रसारण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि राज्य आंदोलनकारियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
गिरीश गुणवंत, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post