इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के 75वें स्थापना दिवस पर उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बागेश्वर जिला इकाई ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अनोखे अंदाज में आयोजन किया। यूनियन के जिलाध्यक्ष किशन सिंह मलड़ा और वरिष्ठ पत्रकार रमेश पाण्डे ‘कृषक’ के नेतृत्व में पत्रकारों ने पर्यावरणीय दृष्टि से बहुउपयोगी ‘सिलंग’ का पौधा रोपित किया।
सिलंग का वृक्ष जल संरक्षण, वायु शुद्धिकरण और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके फूलों की सुगंध से कई किलोमीटर का क्षेत्र महक उठता है और इनका उपयोग मिठाई, सुगंधित तेल एवं उच्च गुणवत्ता की चाय बनाने में भी होता है। पत्रकारों ने संकल्प लिया कि आईएफडब्ल्यूजे की तरह सिलंग भी सदैव महकता रहे।
इसके पूर्व स्थापना दिवस पर आयोजित गोष्ठी में यूनियन के मार्गदर्शक पत्रकारों और आईएफडब्ल्यूजे को मजबूत आधार देने वाले स्वर्गीय डॉ. के. विक्रमराव को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में सीमा खेतवाल, दीपक जोशी, मनोज टंगड़िया, रमेश पर्वतीय, कृष्णा गड़िया, भगवत नेगी और विपिन जोशी सहित कई पत्रकारों ने अपने विचार रखे।
यूनियन ने निर्णय लिया कि पूरे वर्ष को पर्यावरण संरक्षण वर्ष के रूप में मनाते हुए निरंतर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में किशन राम, सूरज, जोगा गिरी और कैलाश गिरी (पूर्व प्रधान) ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post