उत्तराखंड क्रांति दल महानगर देहरादून का द्विवार्षिक सम्मेलन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। महानगर अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में प्रवीण रमोला और मीनाक्षी घिल्डियाल के बीच मुकाबला हुआ। कुल 75 मतों में से प्रवीण रमोला को 51 और मीनाक्षी घिल्डियाल को 24 मत मिले। रमोला 26 मतों से विजयी घोषित किए गए।
चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी पंडित बिहारी लाल जगूड़ी की देखरेख और चुनाव प्रभारी दीपक रावत व पर्यवेक्षक प्रताप सिंह कुंवर की निगरानी में सम्पन्न हुई। सम्मेलन के संयोजक पूर्व महानगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत रहे।
विजय के बाद प्रवीण रमोला ने कहा कि वे महानगर की चुनौतियों को स्वीकार करते हैं और अपने कार्यकाल में सभी 100 वार्डों की कार्यकारिणी गठित करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने लक्ष्य रखा कि देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल का बोर्ड बनाया जाए और संगठन को और अधिक गतिशील बनाया जाए। रमोला ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की और आभार व्यक्त किया।
Reported By: Pawan Kashyap












Discussion about this post