कांग्रेस महानगर अध्यक्ष व पूर्व पार्षद अधिवक्ता राकेश सिंह मियां ने कहा कि डोईवाला ब्लॉक की प्रथम बैठक में ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह चौधरी ने उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा डोईवाला ब्लॉक परिसर में लगाने का जो प्रस्ताव सदन में रखा है यह उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।कहा कि स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव ब्लॉक की बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया। इसके लिए ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह और बोर्ड के सभी सदस्यों को उत्तराखंड की जनता सदैव याद रखेगी।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उत्तराखंड की मांग को लेकर जनता उनके साथ खड़ी रही। काफी लंबे संघर्ष के बाद उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ।
उत्तराखंड के सभी ब्लॉकों में से डोईवाला ब्लॉक पहला है जिसने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव बोर्ड में रखा और ब्लॉक के सभी सदस्यों ने सदन में इसको पास भी किया। निश्चित तौर पर ही यहां स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि डोईवाला ब्लॉक के लोगों की तरफ से दी गई है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post