हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) के तहत संचालित ग्राम्य विकास संस्थान (आरडीआई) का स्थापना दिवस 20–21 सितम्बर को उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह का शुभारंभ आरडीआई सभागार में संस्थापक डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि व स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि आरडीआई आज जरूरतमंदों के लिए सेवा का “वटवृक्ष” बन चुका है। निदेशक बी. मैथिली ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
छात्रवृत्ति वितरण : 59 जरूरतमंद व मेधावी बच्चों को ₹10,000 की छात्रवृत्ति दी गई। इनमें अधिकांश अनाथ, एकल अभिभावक के संरक्षण में रह रहे या आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे शामिल रहे।
स्वास्थ्य शिविर : बहादराबाद, सलेमपुर और भगवानपुर क्षेत्रों में आयोजित शिविरों से 2000 से अधिक मरीजों को निःशुल्क परामर्श मिला।
जागरूकता कार्यक्रम : पांच स्कूलों में नशा मुक्ति व योग संबंधी कार्यक्रम हुए।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण : 1000 से अधिक दिव्यांगजनों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कुल मिलाकर दो दिनी कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थान ने लगभग 5000 प्रतिभागियों तक पहुँच बनाई।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post