कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी क्लब सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट, किशोरी किट और पोषण पोटली वितरित की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं का गोदभराई संस्कार और बच्चों का अन्नप्राशन भी संपन्न कराया गया।
अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रीय पोषण अभियान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सशक्त बनाकर समाज के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भूमिका समाज निर्माण की आधारशिला है।
विधानसभा अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार और जनता के बीच समन्वय से ही योजनाओं का वास्तविक लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post