क्राइम पेट्रोल: नैनीताल के बड़ा बाजार में वशी फुटवेयर में पड़ा सेल टैक्स का छापा। वशी फुटेवर पहुँची सेल टैक्स विभाग के टैक्स कमिश्नर ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में इनके द्वारा कोई टैक्स जमा नहीं किया गया है। और न ही जीएसटी रिटर्न दाखिल गया है। जबकि इनपर वैट का भी बकाया है। विभाग द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद उक्त व्यवसायी द्वारा न तो टैक्स भरा गया। और न ही नोटिस का जवाब दाखिल किया गया।
अपर आयुक्त प्रकाश चन्द्र त्रिवेदी सेल टैक्स ने कहा उक्त व्यवसायी को आज कार्यालय में 4 बजे तक अपने अभिलेखों के साथ उपस्थित होने का समय दिया गया है। उन्होंने कहा अगर 4 बजे तक इनके द्वारा विभाग को अपने दस्तावेज उपलब्ध नही कराए गए तो 4 अगस्त को इनके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
प्रकाश चन्द्र त्रिवेदी, अपर आयुक्त सेल टैक्स












Discussion about this post