लक्सर तहसील क्षेत्र के करणपुर गाँव में ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने की मंशा से सरकार द्वारा लाखों की कीमत से बनाए गए मातृत्व एवं शिशु कल्याण केंद्र की बिल्डिंग शोपीस बनकर रह गई है। इस केंद्र पर पिछले कई वर्षों से ताला लटका हुआ है.. केंद्र पर न तो कोई डॉक्टर, न ही एएनएम या अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी आता है और नहीं स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी इसकी सुध लेता है। बिल्डिंग के चारों ओर बड़ी-बड़ी घास और झाड़ियां उगी है।
ग्रामीणों की मानें तो पिछले कई वर्षों से इस केंद्र पर ताला लटका हुआ है जिसके चलते ग्रामीणों को छोटे बच्चों को टीके लगवाने के लिए कई किलोमीटर लक्सर या खानपुर सी एच सी पर जाना पड़ता है इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं की जांच कराने के लिए भी उन्हें दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों पर जाने को मजबूर होना पड़ता है।
इससे जहां एक तरफ सरकार कि बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराने की मुहिम को पलीता लग रहा हैं वहीं ग्रामीण परेशान है ।
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र के बंद रहने की जानकारी कई बार स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई। तहसील दिवस पर भी इस बाबत शिकायत की गई ..लेकिन नतीजा वहीं ढाक के 3 पात यानी जीरो ही रहा।
लक्सर के सी एच सी प्रभारी डॉo सैयद रफी ने बताया कि चुकी करणपुर गाँव खानपुर क्षेत्र में पड़ता है। इसलिए उन्होंने इस बाबत खानपुर के सी एच सी प्रभारी से बातचीत की और जल्द ही इसकी जांच कराकर यानी केंद्र क्यों बंद है किस? कारण बंद है और कब से बंद है इसकी रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी
और जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देखे वीडियो:
डॉ सैयद रफ़ी प्रभारी लक्सर सी एच सी
Reported By: Praveen Bhardwaj













Discussion about this post