खुशनुमा मौसम के बीच 27 सितंबर को करीब 4200 श्रद्धालु पहुंचे बदरी पुरी, कपाट खुलने से लेकर अबतक करीब 14 लाख 4 हजार तीर्थ यात्रियों ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है…
इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजय दशमी गुरूवार 2 अक्टूबर को तय होगी।कपाट बंद होने की तिथि तय करने हेतु श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में दोपहर बाद एक भब्य धार्मिक समारोह का आयोजन होगा जिसमें धर्माधिकारी, वेदपाठी पंचांग गणना पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय करेंगे तथा श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति( बीकेटीसी )पदाधिकारियों की उपस्थिति में बदरीनाथ धाम के रावल कपाट बंद की तिथि की घोषणा करेंगे।
इसी दिन कपाट बंद होने से पहले होने वाली पंच पूजाओं का कार्यक्रम तथा श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी के पांडुकेश्वर प्रस्थान तथा आदिगुरु शंकराचार्य जी की गद्दी तथा विष्णु वाहन श्री गरूड़ जी के श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ स्थित गद्दी स्थल प्रस्थान का मुहुर्त तय होगा। इसी अवसर पर नये यात्रा वर्ष 2026 के लिए भंडार सेवा हेतु पगड़ी भेंट की जायेगी। वहीं पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ ( रूद्रप्रयाग )में द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट बंद होने की तिथि तथा शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ ( रूद्रप्रयाग)में तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट बंद होने की तिथि तय होगी।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि विजय दशमी के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय करने तथा द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर तथा तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद करने की तिथि तय करने हेतु तैयारियां शुरू कर दी गयी है ।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post