परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में “सुलभ स्वच्छता पर्वतों की ओर” अभियान की ट्रैकिंग टीम का फ्लैग-इन समारोह पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी की सन्निधि में सम्पन्न हुआ। हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश फैलाने वाले इस अभियान का नेतृत्व ब्रिगेडियर (डॉ.) राम प्रताप सिंह ने किया।
टीम ने जोशीमठ से शुरू होकर घांघरिया, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ धाम, माणा गांव और सरस्वती नदी जैसे स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वामी चिदानंद सरस्वती जी ने टीम को रुद्राक्ष का पौधा भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि हिमालय हमारी संस्कृति और अध्यात्म की जड़ है—यदि हिमालय स्वस्थ रहेगा, तो भारत भी समृद्ध रहेगा।
उन्होंने “यूज एंड थ्रो” के बजाय “यूज एंड ग्रो” की संस्कृति अपनाने और फोर आर सिद्धांत — रिफ्यूज़, रिड्यूस, रीयूज़, रीसायकल — को जीवन में लागू करने का आह्वान किया।
यह अभियान इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन और सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हुआ, जिसने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post