तीर्थनगरी की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर परिवहन विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है। मंगलवार को एआरटीओ रश्मि पंत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गलत दिशा में खड़ी होकर सवारी बैठा रही दो इलेक्ट्रिक बसों को जब्त कर सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ये बसें रोडवेज बस अड्डे के सामने रॉन्ग साइड में खड़ी होकर देहरादून जाने वाली सवारियां बैठा रही थीं। मौके पर एआरटीओ ने ड्राइवर और कंडक्टर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि संबंधित बस संचालकों को पूर्व में भी कई बार नियमों के पालन की चेतावनी दी गई थी, लेकिन नियमों की अनदेखी जारी रही।
एआरटीओ रश्मि पंत ने स्पष्ट किया कि निर्धारित पॉइंट के अलावा कहीं से भी बसों का संचालन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग को लगातार मिल रही शिकायतों और यातायात व्यवस्था पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि अवैध संचालन के कारण रोडवेज और स्थानीय टैक्सी संचालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा था, वहीं बीच सड़क से सवारी उठाने के चलते यातायात भी बाधित हो रहा था। परिवहन विभाग ने आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।
रश्मि पंत, एआरटीओ ऋषिकेश
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post