उत्तरकाशी जिले में भारत–पाक युद्ध की 54वीं वर्षगांठ के अवसर पर विजय दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित शौर्य स्थल ज्ञानसू में आयोजित मुख्य समारोह में 1971 के युद्ध में देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत सहित अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भारत–पाक युद्ध के शहीद गार्डसमैन सुंदर सिंह के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किए। इस अवसर पर राज राइफल्स, आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस और एनसीसी की टुकड़ियों ने शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। शहीद की धर्मपत्नी वीरनारी अमरा देवी को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि 1971 की विजय भारतीय सेनाओं के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान की प्रतीक है। यह जीत केवल सैन्य नहीं, बल्कि सत्य, न्याय और मानवीय मूल्यों की विजय थी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। वहीं मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने कहा कि वीर सैनिकों के पराक्रम से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post