मेरठ कैंट स्थित होटल डी-रोजेज में यू.पी. फिल्म्स फोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का 25वां लब्ध प्रतिष्ठित फिल्म मीडिया अवार्ड समारोह ‘सिल्वर जुबिली’ के रूप में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को शॉल, स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में राजश्री प्रोडक्शन, मुंबई के महाप्रबंधक (ग्रेड-1) श्री पी.के. गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी डॉ. ओ.पी. अग्रवाल (दयानंद नर्सिंग होम) ने की। दोनों गणमान्य अतिथियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक व मीडिया क्षेत्र के कार्यों की सराहना की।
मुख्य अतिथियों का स्वागत संस्थाध्यक्ष एवं वरिष्ठ फिल्म छायाकार ज्ञान दीक्षित, कार्यक्रम संयोजक चरण सिंह स्वामी, कुणाल दीक्षित और महासचिव अम्बर दीक्षित ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन एल.एल.आर.एम. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री आर.सी. गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेरठ महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी को ‘प्राइड ऑफ मेरठ-2025’ सम्मान प्रदान किया गया।
शिवांगी संगीत महाविद्यालय की प्रधानाचार्या रुचि बलूनी के निर्देशन में कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। खुशी मल्होत्रा और धानी सेठी के कत्थक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया, जबकि अनिल शर्मा ने अपनी मिमिक्री से दर्शकों को खूब हँसाया।
कार्यक्रम का संचालन कवयित्री कोमल रस्तोगी और महासचिव अम्बर दीक्षित ने किया। अंत में शहर के कई समाजसेवियों, शिक्षाविदों और कलाकारों को ‘प्राइड ऑफ मेरठ-2025’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
Reported By: Arun Sharma














Discussion about this post