बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रतिबंधित कफ सिरप और संदिग्ध औषधियों के खिलाफ प्रदेशभर में सघन अभियान छेड़ दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफ.डी.ए.) की संयुक्त टीमें राज्य के सभी जिलों में मेडिकल स्टोर, थोक विक्रेताओं और अस्पतालों की औषधि दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।
यह कार्रवाई हाल ही में राजस्थान और मध्य प्रदेश में खांसी की दवा (कफ सिरप) के सेवन से बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद शुरू की गई है। उत्तराखंड सरकार ने इस मुद्दे को जनस्वास्थ्य से जुड़ा अत्यंत गंभीर मामला मानते हुए त्वरित कदम उठाए हैं।
उसी को लेकर सोमवार को ड्रग कंट्रोलर व अपर आयुक्त FDA ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफ.डी.ए.) डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारत सरकार की एडवाइजरी को प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू कराया जाए। आयुक्त के निर्देशों के बाद एफ.डी.ए. की टीमों ने पूरे प्रदेश में एक साथ कार्रवाई करते हुए अब तक 63 औषधियों के सैंपल एकत्र किए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। साथ ही विभाग ने आम जनता से अपील की है कि बिना डॉक्टरी सलाह के बच्चों को कोई भी दवा न दें। अगर दवा देना जरूरी हो, तो केवल योग्य चिकित्सक की सलाह पर ही दें।
ताजवीर सिंह जग्गी, ड्रग कंट्रोलर, उत्तराखंड
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post