प्रदेश उत्तराखंड में धामी सरकार का कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है, मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान विस्तार को लेकर चर्चा कर चुके हैं, लम्बे समय से मंत्रिमंडल के पांच स्थान खाली है कही न कही कहा जा सकता है की पांच विधायकों को सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकता है, वही धर्मपुर विधानसभा के विधयाक विनोद चमोली ने बताया की कैबिनेट के विस्तार को लेकर लम्बे समय से तर्क लगाए जा रहे है, जिसको लेकर सदगर्मियाँ भी तेज़ है लेकिन यह निर्णय केंद्र को लेना है और प्रदेश सरकार के साथ सलाह पर लेना है, विस्तार में किस प्रकार के लोगो को मौका मिलेगा व किस संकल्प से वह कार्य करेंगे यह तो आने वाला समय ही बता सकता है।
विनोद चमोली, विधायक, धर्मपुर विधानसभा।
बीजेपी उत्तराखंड मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि राज्य सरकार में इस समय कैबिनेट के कई पद रिक्त हैं और इन्हें भरने को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से बार-बार यह मांग उठाई गई है कि मंत्रिमंडल का शीघ्र विस्तार किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस पर अपनी इच्छा जाहिर की है। चौहान ने कहा कि भाजपा में मंत्रिमंडल विस्तार केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से ही होता है। जैसे ही केंद्र से हरी झंडी मिलेगी, उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मनवीर चौहान, मीडिया प्रभारी बीजेपी उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post