उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून की बारिश अपना कहर बरपा रही है। अगस्त महीने में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जिससे राज्य के कई जिलों में सड़कें टूटीं, पुल बह गए और लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई। वहीं अब सितंबर महीने में भी हालात सुधरने के आसार कम हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। मौसम निदेशक सी.एस. तोमर ने बताया कि इस महीने में भी सामने से अधिक बरसात होने की संभावना है। जिसका कारण वे आफ बंगाल और अरेबियन महासागर से आने वाले विक्षोभ के कारण अत्याधिक बरसात देखने को मिल रही है इसका मतलब है कि उत्तराखंडवासियों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। राज्य के पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और नदियों के उफान ने जनजीवन पर असर डाला है। कई जगहों पर गांवों का संपर्क टूट गया है तो वहीं मैदानी जिलों में जलभराव से दिक्कतें बनी हुई हैं। कृषि पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है। फिलहाल प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। लेकिन यह साफ है कि सितंबर का महीना भी बारिश की मार झेलते हुए ही गुजरने वाला है।
सी.एस. तोमर, निदेशक, मौसम केंद्र , देहरादून
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post