सहकारिता विभाग द्वारा ऋषिकुल मैदान में आयोजित सहकारिता मेला 2025 के चौथे दिन स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में मंत्री ने बताया कि पूरे देश में सहकारिता वर्ष मनाया जा रहा है, जिसके तहत उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में सहकारिता मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य अधिकतम महिला समूहों व स्वयं सहायता समूहों को सहकारिता से जोड़ते हुए स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है।
धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में सहकारिता क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक 30 लाख लोग सहकारिता से जुड़ चुके हैं, जिसे बढ़ाकर 50 लाख तक ले जाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में महिलाओं को 33% आरक्षण का लाभ मिल रहा है, जिसके परिणामस्वरूप हाल ही में हुए सहकारिता सोसाइटी चुनावों में 250 महिलाएं अध्यक्ष, 160 उपाध्यक्ष और 2500 महिलाएं बोर्ड सदस्य चुनी गई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सहकारिता को मजबूत करने के लिए हर गाँव में एक-एक नई सोसाइटी गठित की जा रही है और 1200 नई सोसाइटी बनाई जा रही हैं। साथ ही, राज्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हर जिले में 3 लाख ‘लखपति दीदी’ तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। इनमें
अलंकारिक मत्स्य जीवी समिति को ₹15.60 लाख
गणेश आजीविका स्वयं सहायता समूह को ₹6 लाख
मानिकपुर आदमपुर ब्लॉक भगवानपुर की सहकारिता मत्स्य जीवी समिति को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र
तथा दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को ऋण चेक प्रदान किए गए।
मंच पर बच्चों ने मलखम, योग अभ्यास, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके लिए मंत्री ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Reported By: Arun Sharma










Discussion about this post