देश की राजधानी दिल्ली में कल हुए बम धमाके के बाद उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। राज्यभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि जिले के सभी संवेदनशील इलाकों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मॉल्स और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं। राज्य की सीमाओं पर स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर सघन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। बाहर के नंबर प्लेट वाले या संदिग्ध लगने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
वहीं, पुलिस की बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड और स्निफर डॉग्स को भी मुख्य स्थानों पर तैनात किया गया है। मॉल्स और निजी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा संभाल रहे सिक्योरिटी गार्ड्स को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसएसपी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि राज्य में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
अजय सिंह,एसएसपी देहरादून
Reported By: Shiv Narayan













Discussion about this post