टेस्ट प्रिपरेशन क्षेत्र की अग्रणी संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने अपनी 16वीं वर्षगांठ पर ‘एंथे 2025’ (Aakash National Talent Hunt Exam) और ‘इन्विक्टस ऐस टेस्ट’ की शुरुआत की घोषणा की है। कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए यह स्कॉलरशिप परीक्षा, उन्हें NEET, JEE, Olympiads जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतरीन कोचिंग पाने का अवसर देगी।
एंथे 2025 में सफल छात्रों को ₹250 करोड़ तक की स्कॉलरशिप (100% तक) और ₹2.5 करोड़ के कैश अवार्ड्स दिए जाएंगे। परीक्षा ऑनलाइन (4-12 अक्टूबर) और ऑफलाइन (5 और 12 अक्टूबर) मोड में आयोजित होगी। परीक्षा शुल्क ₹300 है, जिसमें प्रारंभिक आवेदन पर 50% की छूट भी दी जा रही है।

वहीं, इन्विक्टस ऐस टेस्ट कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए है, जो आकाश इन्विक्टस JEE एडवांस्ड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा 24, 31 अगस्त और 7 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
आकाश के एमडी और सीईओ दीपक मेहरोत्रा ने बताया कि इन पहलों का उद्देश्य देशभर के होनहार छात्रों को आर्थिक सहायता व उच्च गुणवत्ता की शिक्षा सुलभ कराना है, ताकि वे मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में सफल करियर बना सकें।
पिछले वर्षों में एंथे से प्रेरित होकर NEET और JEE के कई टॉपर्स निकले हैं। इस वर्ष भी लाखों छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। एंथे 2025 का रजिस्ट्रेशन अब शुरू हो चुका है और परिणाम चरणबद्ध तरीके से अक्टूबर-नवंबर में घोषित होंगे।
पंजीकरण और जानकारी के लिए: https://anthe.aakash.ac.in/home
Reported By: Shiv Narayan














Discussion about this post