प्रेमनगर क्षेत्र में आवारा सांडों की बढ़ती समस्या से स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान है। हाल ही में 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सांड की चपेट में आने से हुई मौत ने क्षेत्र की चिंताओं को और बढ़ा दिया था।
इसी मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना ने छावनी परिषद गढ़ी कैंट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बताया गया था कि कुछ आक्रामक सांड आमजन के लिए सीधे खतरा बने हुए हैं, जिन्हें तत्काल हटाया जाना आवश्यक है।
ज्ञापन का प्रभाव आज दिखाई दिया, जब छावनी परिषद और नगर निगम की संयुक्त टीम ने प्रेमनगर क्षेत्र में आवारा सांडों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया। क्षेत्र निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने बाजार और मुख्य मार्गों से सांडों को हटाया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
छावनी परिषद का कहना है कि अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post