कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में है, हरक सिंह रावत द्वारा बीजेपी के तमाम नेताओं पर व्यक्तिगत टिप्पणीया की जा रही हैं_उनका कहना है कि इन नेताओं का बैकग्राउंड मैं जानता हूं, व भाजपा के इन सभी नेताओं के बारे में अगर मैंने कुछ जादा खोल दिया तो यह कहीं के नही रहेंगे__जिसको लेकर भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि हरक सिंह रावत डिप्रेशन में है और उनके पास राजनीतिक मुद्दे ही नही है___उन्होंने हरक सिंह रावत को सलाह दी है कि वह अपनी बुद्धि का सुधार करे, साथ ही अगर हरक सिंह रावत राजनितिक व्यक्ति है तो राजनीति की बात करें न की किसी के ऊपर कीचड़ उछालने का कार्य करे।
दिलीप सिंह रावत भाजपा विधायक
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post