विजयदशमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के हिंदू नेशनल स्कूल में वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव एवं रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें सिखाता है कि असत्य कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः उसकी पराजय निश्चित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन धर्म, कर्तव्य और मर्यादा का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को युग का सबसे बड़ा सांस्कृतिक गौरव बताया।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में लैंड जिहाद, धर्मांतरण जैसी बुराइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और युवाओं के हितों की रक्षा के लिए कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। साथ ही हाल ही में मदरसा बोर्ड समाप्त करने का निर्णय भी लिया गया है ताकि गुणवत्तापूर्ण और समान शिक्षा व्यवस्था को लागू किया जा सके।
धामी ने भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति की पुनः पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post