देहरादून में रातभर हुई भारी वर्षा और सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से करलिगाड़ नदी उफान पर आ गई। तेज़ बहाव में नदी किनारे दर्जनों दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं और दो होटल ढह गए, जबकि करलिगाड़ का एक पुल भी बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही डीएम सविन बंसल ने स्वयं कमान संभालकर रात्रि में ही राहत और बचाव कार्य शुरू कराए। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, लोनिवि समेत सभी विभागों की टीमें जेसीबी और उपकरणों के साथ मौके पर जुट गईं। नदी किनारे के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।
प्रशासन ने बताया कि आपदा में दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट मोड में रखा गया है। एसडीएम कुमकुम जोशी मौके पर रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रही हैं।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है। लापता लोगों की खोज और प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाना प्राथमिकता पर है।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post