राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजमुदार के साथ कोलकाता के सल्ट लेक स्थित पीएम-श्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित स्मरणोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर डॉ. रावत ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ कोई साधारण गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र जागरण का महामंत्र है। उन्होंने राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि यह गीत भारत की संस्कृति, अस्मिता और एकता का प्रतीक है।
उन्होंने बताया कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित उपन्यास आनंद मठ में लिखा यह गीत संयासी विद्रोह और स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरणा बना।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों के नाम जारी संदेश का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।
इसके बाद डॉ. रावत ने विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों से संवाद कर शिक्षा व्यवस्था और विद्यार्थियों की आकांक्षाओं के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें ‘वंदे मातरम्’ की भावना से ओतप्रोत रहने का संदेश दिया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post