श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष दीपावली के अवसर पर दोनों धामों में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। श्री बदरीनाथ धाम पहली बार 12 हजार दीपों से आलोकित होगा और माता लक्ष्मी को 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम बीकेटीसी, तीर्थ पुरोहितों, हकहकूकधारियों और बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के सहयोग से 20 से 23 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। डिमरी पंचायत, भंडारी कमदी हकहकूकधारी तथा अन्य धार्मिक संगठनों के सहयोग से दीप प्रज्वलन किया जाएगा।
श्री केदारनाथ धाम में भी तीर्थ पुरोहितों के साथ मिलकर दीपोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर परिसर और मार्गों को दीपों और 12 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। दीपावली के साथ-साथ श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर भी विशेष श्रृंगार किया जाएगा। केदारनाथ के कपाट 23 अक्टूबर को बंद किए जाएंगे।
दोनों धामों में पूजा-अर्चना, दीप प्रज्वलन और सुरक्षा व्यवस्था की विशेष तैयारियां की गई हैं। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से ऐतिहासिक अनुभव होगा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post