एम्स, ऋषिकेश में स्पेशल कैम्पियन 5.0 के अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों के लिए विशेष लिवर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में लगभग 100 स्वच्छता कर्मियों की सघन जांच की गई।
संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. डॉ. मीनू सिंह, डीन एकेडमिक्स प्रो. जया चतुर्वेदी और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्याश्री के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन उप-मेडिकल अधीक्षक डॉ. पूजा भदौरिया और क्वालिटी टीम ने किया।
विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को संतुलित आहार, विशेषकर ताजे फल और हरी सब्जियों के सेवन के महत्व से अवगत कराया। शिविर के दौरान उन्हें फल भी वितरित किए गए। वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने कहा कि स्वच्छता कर्मी अस्पताल की स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण की रीढ़ हैं, इसलिए उन्हें निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना संस्थान का दायित्व है।
यह पहल एम्स ऋषिकेश की फ्रंटलाइन कर्मियों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और भारत सरकार की “स्वस्थ कार्यकर्ता – स्वस्थ राष्ट्र” की संकल्पना को भी सुदृढ़ करती है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post