ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में स्थित थ्रिल फैक्ट्री में बंजी जंपिंग के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है। एडवेंचर प्रेमियों के बीच लोकप्रिय यह गतिविधि इस बार एक पर्यटक के लिए भयावह साबित हुई।
जानकारी के अनुसार गुड़गांव निवासी 23 वर्षीय सोनू कुमार अपने दोस्तों के साथ बंजी जंपिंग करने शिवपुरी पहुंचे थे। जंप के दौरान 87 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाते ही सोनू को बांधी गई रस्सी अचानक टूट गई, जिसके चलते वह नीचे मौजूद टीन की छत पर गिर गए। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
कर्मचारियों ने तुरंत घायल युवक को अपनी गाड़ी से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसकी जान को खतरे से बाहर बताया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है।
हादसे के बाद बंजी जंपिंग कंपनी के सुरक्षा मानकों पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। इतनी ऊंचाई से रस्सी टूटना गंभीर लापरवाही की ओर इशारा करता है। कंपनी के मैनेजर राजेश कुमार ने भी स्वीकार किया कि एडवेंचर स्पोर्ट्स में एक प्रतिशत जान का जोखिम हमेशा रहता है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविकता पर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को अब एडवेंचर गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा मानकों की सख्त जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करनी चाहिए।
राजेश ,जनरल मैनेजर
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post