विकासनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं भंडारागार निगम कर्मचारी संगठन के संरक्षक रघुनाथ सिंह नेगी ने विभागीय मंत्री धन सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाए। नेगी ने कहा कि निगम कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिलाने की फाइल पिछले चार वर्षों से शासन में लंबित है, जबकि विभागीय ढांचे से संबंधित प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय मंत्री कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन हैं और केवल निजी हित साधने तक ही सीमित हैं। नेगी ने कहा कि सरकार आठवें वेतनमान की बात कर रही है, जबकि मंत्री सातवें वेतनमान का लाभ भी आज तक नहीं दिला सके।
नेगी के अनुसार कर्मचारियों को न्याय पाने के लिए बार-बार न्यायालय की शरण लेनी पड़ रही है, चाहे वह वेतनमान का मामला हो या विभागीय ढांचे व पद सृजन से संबंधित मुद्दे। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि हर काम न्यायालय से ही होना है तो विभागीय मंत्री की आवश्यकता ही क्या है?
उन्होंने कहा कि मंत्री न तो कर्मचारियों की पीड़ा समझ रहे हैं, न विभाग के कार्यों व प्रगति पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में लाखों रुपये के सरकारी खर्च का औचित्य क्या है?
मोर्चा ने मांग की कि यदि मंत्री विभाग नहीं संभाल पा रहे हैं, तो प्रदेशहित में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। नेगी ने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर मंत्री के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी भी की जाएगी।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post