विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार के माल गोदाम रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक नए पुस्तकालय का शुभारंभ किया। लंबे समय से विद्यार्थियों और युवाओं की मांग रही यह सुविधा अब शिक्षा और प्रेरणा का नया केंद्र बनेगी।
यह पुस्तकालय भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व. जनरल बिपिन रावत को समर्पित है। अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि यह पुस्तकालय आने वाली पीढ़ियों को अनुशासन और अध्ययन की दिशा देगा। उन्होंने बताया कि इसमें पारंपरिक पुस्तकों के साथ-साथ ई-लाइब्रेरी की भी व्यवस्था होगी, जिससे विद्यार्थी नि:शुल्क लाभ उठा सकेंगे।
पुस्तकालय का संचालन एक समिति द्वारा किया जाएगा, जिसमें विधायक, महापौर, उपजिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।
मुख्य संबोधन
पूर्व प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि पुस्तक जीवन का आधार है और यह पहल सराहनीय है।
महापौर शैलेंद्र रावत ने इसे कोटद्वार के लिए ऐतिहासिक कदम बताते हुए विधायक को बधाई दी।
पूर्व सैनिक गोपाल किशन बड़थ्वाल ने शिक्षा क्षेत्र में विधायक के प्रयासों की सराहना की।
संग्राम सिंह भंडारी ने पुस्तकालय को स्व. बिपिन रावत को समर्पित करने को गौरव का विषय बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों ने स्व. सीडीएस बिपिन रावत के योगदान को याद करते हुए उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि गढ़वाल की धरती को यह गौरव प्रदान हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post