प्रेस क्लब मंगलौर की एक बैठक संरक्षक जमीर हसन के कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में प्रेस क्लब मंगलौर की कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से भंग कर क्लब का नाम प्रेस क्लब ऑफ मंगलौर करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में डॉ अरशद हुसैन को अध्यक्ष और अनिल सैनी को महा सचिव बनाया गया।
बैठक में एकजुटता पर जोर दिया गया। रविवार को प्रेस क्लब मंगलौर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष गैर हाजिर रहे। बैठक में प्रेस क्लब मंगलौर को भंग करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में नई कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया हैं। बैठक में संरक्षक जमीर हसन ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता के सामने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने एकजुटता पर जोर दिया।
इस मौके पर डॉ शकील अहमद ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकारों को एक मंच पर लाने की कोशिश करने का भरोसा दिया।बैठक में चुनाव प्रक्रिया के दौरान ज़मीर हसन अंसारी, जुबेर काजमी, डॉ शकील अहमद को संरक्षक बनाया गया।
देखे वीडियो:
ज़मीर हसन ( संगरक्षक )
अरशद हुसैन (अध्यक्ष )
Reported By: Praveen Bhardwaj











Discussion about this post