मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार हरिद्वार के सभी नगर निकायों में रजत जयंती सप्ताह के तहत स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बेहतर बनाना, कचरा प्रबंधन सुदृढ़ करना और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सड़कों, गलियों, नालियों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों की विशेष सफाई की जा रही है। नगर निकाय डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक मुक्त अभियान और सेग्रीगेशन जागरूकता पर भी जोर दे रहे हैं।
स्वच्छता अभियान की निगरानी जिलाधिकारी स्वयं कर रही हैं, और सभी कार्यों की नियमित फोटोग्राफ रिपोर्ट साझा की जा रही है। मयूर दीक्षित ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर और आसपास स्वच्छता बनाए रखें, ताकि रजत जयंती सप्ताह को “स्वच्छता एवं जनभागीदारी” का प्रतीक बनाया जा सके।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post