केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन में उत्तराखंड सरकार ने प्रतिबंधित पेडियाट्रिक कफ सिरप पर सख्ती शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की टीमें प्रदेशभर में औचक निरीक्षण कर रही हैं।
देहरादून क्षेत्र में औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोरों और शिशु रोग अस्पतालों के स्टोरों की जांच की। निरीक्षण के दौरान कई जगह Dextromethorphan Hydrobromide, Chlorpheniramine Maleate और Phenylephrine Hydrochloride युक्त कफ सिरप पाए गए, जिन्हें जब्त कर नमूने परीक्षण हेतु राज्य औषधि प्रयोगशाला भेजे गए।
अपर आयुक्त एफडीए व ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति या प्रतिबंधित औषधियाँ मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है, जबकि स्वास्थ्य मंत्री ने चेतावनी दी कि लापरवाही या नियम उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा।
निरीक्षण अभियान का नेतृत्व उप औषधि नियंत्रक हेमंत सिंह नेगी ने किया। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि संदिग्ध या बिना लेबल वाली औषधियों की सूचना तुरंत विभाग को दें। यह अभियान आगे भी पूरे प्रदेश में जारी रहेगा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post