मेयर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम के आपदा कंट्रोल रूम का अचानक औचक निरीक्षण किया,मेयर ने जल भराव से संबंधित रजिस्टर को देखा और जल भराव से जुड़ी समस्या देखने के बाद संबंधित अधिकारियों को फोन लगाए।
आपदा कंट्रोल रूम के कार्मिकों से मेयर के पूछने के बाद उन्होंने मेयर को कुछ समस्या भी बताई जिसके तत्काल समाधान के लिए मेयर थपलियाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए ,कर्मचारियों ने मेयर से कुछ उपकरणों की भी मांग रखी।
मेयर ने कहा कि आपदा कंट्रोल रूम में सभी कर्मी अपनी ड्यूटी को पूरी मेहनत के साथ करें और किसी भी प्रकार की समस्या हेतु मेरे से सीधा मिल सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं परंतु ड्यूटी में किसी भी तरह की कमी और किसी भी कंपलेंट के निस्तारण में कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए एवं नगर निगम आपदा टीम बरसात में हमेशा मुस्तैद रहनी चाहिए किसी तरह की भी जल भराव की समस्या से निपटने के लिए
जिसके बाद मेयर ने नगर निगम आपदा टीम के द्वारा इस्तमाल होने वाले उपकरणों को भी देखा और जो उपकरण आपदा कार्य के दौरान खराब हुए हैं उन्हें तत्काल सही करने के निर्देश दिए..
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post