देहरादून उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक है। यह बात उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आईआईएससी बेंगलुरू में प्रशिक्षण हेतु चयनित 89 विज्ञान शिक्षकों के दल को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम राजकीय पीजी कॉलेज डोईवाला में आयोजित किया गया।
डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों के साथ एमओयू के माध्यम से शिक्षकों को उन्नत प्रशिक्षण दे रही है। उन्होंने शिक्षकों से आईआईएससी में अध्ययन एवं शोध की संस्कृति सीखने तथा महाविद्यालयों में शोधपरक वातावरण विकसित करने का आह्वान किया। यह प्रशिक्षण 28 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक आईआईएससी बेंगलुरू के चल्लाकेर परिसर में होगा। मंत्री ने कहा कि इस पहल से प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक और गुणवत्तापूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post