ऋषिकेश स्थित पीएम श्री जीआईसी आईडीपीएल के फुटबॉल ग्राउंड में 3 अगस्त 2025 को द्वितीय कारगिल शहीद राइफलमैन स्व. मनीष थापा मेमोरियल वेटरन एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिन्हें 4 पूल में बांटा गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि के साथ हुआ। मुख्य अतिथियों में पूर्व वायुसेना अधिकारी श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, वेटरन खिलाड़ी श्री सुदेश शर्मा, व खेल प्रशिक्षक श्री ओम प्रकाश गुप्ता शामिल रहे। आयोजन में शहीद मनीष थापा के परिजन भी उपस्थित रहे।

सेमीफाइनल मुकाबलों में महिंद्रा बॉयज ने हिमालयन एफसी को 2-1 से हराया, वहीं यूके मास्टर्स ने गढ़वाल वेटरन को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से मात दी। रोमांचक फाइनल में यूके मास्टर्स ने गत विजेता महिंद्रा बॉयज को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर खिताब जीता।
आईपीएफ के शिवा थापा को ‘बेस्ट प्लेयर’ और यूके मास्टर्स के हेमंत को ‘बेस्ट गोलकीपर’ चुना गया। विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल और ₹8000 नकद व उपविजेता को ₹5000 नकद पुरस्कार दिया गया।
आयोजन की सफलता में राजेश राजपूत, सुशील रावत, अरविंद भंडारी सहित कई लोगों का योगदान रहा। श्री आर. बी. थापा ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों और दर्शकों का आभार प्रकट किया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post