ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के चलते अवरुद्ध हुए अधिकांश सड़क मार्गों को उत्तरकाशी प्रशासन ने सुचारु कर दिया है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने चौरंगीखाल सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था और मार्ग की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग को मुख्य मार्गों से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी रखने के निर्देश दिए, ताकि आपात सेवाओं और स्थानीय आवागमन में कोई बाधा न आए। उन्होंने फिसलन वाले संवेदनशील स्थानों पर चूना-नमक के छिड़काव और चेतावनी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मार्ग पर फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी और राशन जैसी आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति हर हाल में सुचारु रखी जाए। साथ ही आमजन से अपील की कि अत्यधिक बर्फबारी और पाले के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात कर दी गई हैं।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post