मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा, उम्मीद और सकारात्मक सोच से भरा युवा देश को शिखर तक पहुंचाने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति यह सिद्ध करती है कि देश का युवा सजग, जागरूक और परिवर्तनशील है, इसी कारण विश्व आज भारत को आशा और विश्वास की दृष्टि से देख रहा है।
मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि कई युवाओं के सामने आर्थिक और संसाधन संबंधी चुनौतियां होती हैं, हालांकि मजबूत इच्छाशक्ति के सामने बाधाएं स्वतः दूर हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा सेना, सरकारी और निजी क्षेत्रों, स्टार्टअप्स तथा उद्यमिता में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं की संगठित शक्ति, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रभावना से ही देश आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हो सकता है। आज भारत युवा राष्ट्र के रूप में उभर रहा है और यदि युवा सही दिशा में कार्य करेंगे तो भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में स्टार्टअप नीति लागू होने के बाद 1100 से अधिक स्टार्टअप्स को मान्यता और 15 अत्याधुनिक इनक्यूबेटर स्थापित किए जा चुके हैं। कृषि, आईटी, एआई, स्वास्थ्य तथा जैव प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में राज्य के स्टार्टअप्स तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें और अपने हर प्रयास से देश और प्रदेश के विकास में सहयोग दें। धामी ने विश्वास व्यक्त किया कि युवा शक्ति के योगदान से उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का लक्ष्य अवश्य पूरा होगा।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post