मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल में नौ दिवसीय 49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का ध्वजारोहण कर शुभारम्भ किया। उन्होंने विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही अमर शहीदों की प्रतिमाओं एवं स्वतंत्र संग्राम शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने ढालवाला, मुनिकीरेती, नरेंद्रनगर एवं अन्य क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा, सड़क, पार्किंग, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य उपकरण, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र तथा मंदिर सौंदर्यीकरण सहित कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को अपनी घोषणाओं में शामिल किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला लोक आस्था, सांस्कृतिक विरासत तथा क्षेत्रीय विकास को गति देने वाला परंपरागत आयोजन है, जो 1974 से निरंतर आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने तथा उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पर्यटन, होमस्टे, हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड, फार्म मशीनरी बैंक, फिल्म नीति और एप्पल मिशन जैसे प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून तथा धर्मांतरण निवारण जैसे कदमों को राज्य की नई पहचान बताया।
कार्यक्रम में प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मां कुंजापुरी मेला सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान स्थापित करने का महत्वपूर्ण मंच है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post