देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के घुसपैठियों पर दिए बयान को कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने केंद्र और राज्य सरकार की “अकर्मण्यता व विफलता” का प्रमाण बताया है।
धस्माना ने कहा कि जब उत्तराखंड में भाजपा सरकार को 9 वर्ष और केंद्र में भाजपा को 11 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, तब घुसपैठ पर बयान देना उनकी अपनी सरकारों की नाकामी स्वीकारना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव नजदीक आने पर ही घुसपैठियों का मुद्दा उठाती है और चुनाव खत्म होते ही यह राग बंद हो जाता है।
उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर सख्त भू-कानून को कमजोर करने, नगर निगम व नगर पालिका सीमाएं बढ़ाकर भू-माफियाओं को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। धस्माना ने कहा कि यदि ये निर्णय न लिए गए होते तो आज डेमोग्राफिक परिवर्तन का मुद्दा ही न खड़ा होता।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि त्रिवेंद्र रावत ने उपनल कर्मचारियों और हड़ताली अधिवक्ताओं के समर्थन में भी एक शब्द नहीं कहा, लेकिन अब डेमोग्राफिक मुद्दे पर ज्ञान दे रहे हैं।
सूर्यकांत धस्माना, वरिष्ठ संगठन प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post