थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र के भूगर्भीय सर्वेक्षण की शासन ने अनुमति दे दी है,थराली के आपदा प्रभावित क्षेत्र का विषय विशेषज्ञों की संयुक्त टीम की ओर से सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा, विशेषज्ञों की टीम की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा और उपचार के कार्य किए जाएंगे।
इस बारे मे जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि थराली क्षेत्र में भूस्खलन से राडीबगड़, तहसील परिसर, कोटडीप, थराली बाजार और चेपडों प्रभावित हो गया है, ऐसे में प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शासन से आपदा क्षेत्र का तकनीकी सर्वेक्षण करने का अनुरोध किया गया,जिस पर शासन की ओर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों के सर्वेक्षण के लिए भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान, राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र, केंद्रीय जल आयोग और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम से सर्वेक्षण करवाए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
भूगर्भीय सर्वेक्षण की टीम द्वारा थराली और चेपड़ों के बीच भूस्खलन और भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा,उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम की ओर से किए अध्ययन की रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्र में सुरक्षा और उपचार के कार्य करवाए जाएंगे।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी
Reported by: Gopal Nautiyal













Discussion about this post