हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे विकासनगर तहसील के लक्ष्मीपुर क्षेत्र में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर तहसील प्रशासन हरकत में आ गया है। लंबे समय से विवादित इस भूमि पर पेड़ों की कटाई शुरू होने के बाद मामला एक बार फिर गरमा गया।
यहां बता दें कि शिकायतकर्ता पूर्व ग्राम प्रधान यामिन अंसारी ने सीधे तौर पर भू-माफियाओं पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़े का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। मामला जब सुर्खियों में आया तो तहसीलदार विवेक राजौरी की अगुवाई में तहसील प्रशासन की टीम जांच-पड़ताल के लिए मौके पर पहुँची। टीम ने ज़मीन की पैमाइश की और काटे गए पेड़ों का जायजा लिया।तहसीलदार ने मौके पर पैमाइश कर विवाद सुलझाने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने सिंचाई, NH और राजस्व विभाग द्वारा जल्द ही संयुक्त जांच कराए जाने की बात कही है, ताकि आरोपों की सच्चाई सामने आ सके। हालांकि जांच से शिकायतकर्ता कुछ हद तक संतुष्ट दिखे, लेकिन उन्होंने फिर भी सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का आरोप दोहराया।
सनोवर अली, पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर
विवेक राजौरी, तहसीलदार विकासनगर
बहरहाल अब देखना यह होगा कि संयुक्त जांच के बाद मामले में कितनी सच्चाई सामने आती है और लापरवाही या अवैध कब्जा पाये जाने पर क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post