नगर पालिका क्षेत्र ज्योतिर्मठ के परसारी वॉर्ड में MES मिलिट्री इंजिनियरिंग सर्विस द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की सहमति के बिना पानी की लाइन जोड़ने के मामले को लेकर परसारी नगर पालिका वॉर्ड की सदस्य सुनीता देवी ने आज उप जिलाधिकारी ज्योतिर्मठ कार्यालय पहुंची और SDM ज्योतिर्मठ को सम्बंधित मामले की जानकारी देते हुए लिखित रूप से पत्र भी सौंपा।
इस शिकायती पत्र में बताया गया कि किस तरह MES के ठेकेदार द्वारा बिना परसारी गांव के ग्रामीणों को बताए उनके गांव के मुख्य जल श्रोत से पेयजल की पाईप लाइन ले जा रहे है,जिससे ग्रामीणों के पारंपरिक घराट ,मवेशियों को पीने के पानी सहित गांव की पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने की पूरी आशंका है, लिहाजा आने वाले समय में ग्रामीणों की काश्तकारी, खेती बाड़ी और बागवानी भी पानी की कमी के कारण खतरे में पड़ सकती है, इसलिए गांव के जन हित में ग्रामीणों की मांग है कि मिलिट्री इंजिनियरिंग सर्विस के कांट्रेक्टर द्वारा बिछाई गई उपरोक्त पेयजल लाइन के कार्य को ही तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की कृपा की जाय, वहीं इसको लेकर आज ग्रामीणों ने उपरोक्त स्थल पर पहुंच कर विरोध भी जताया है,
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post